महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बांटेगा 11 लाख पौधे: प्रयागराज में आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने की घोषणा
Shree desk : किन्नर अखाड़ा प्रयागराज महाकुंभ से पर्यावरण का नया संदेश समाज को देने जा रहा है। महाकुंभ में आने वाले 11 लाख श्रद्धालुओं को पौधे वितरित करने का निर्णय अखाड़े की ओर से लिया गया है। आचार्य महामंडलेश्वर डाॅ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने इसकी घोषणा प्रयागराज के महाकुंभ में की है।
उन्होंने कहा कि वह पर्यावरण संरक्षण के लिए महाकुंभ के दौरान स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं में 11 लाख पौधों का वितरण करेंगे जिससे कि लोगों का झुकाव और लगाव पर्यावरण से हो और लोग पर्यावरण को बेहतर बनाएं।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान पीपल, बरगद, जामुन, आम, अमरूद, नीम, पाकड़ सहित अन्य पौधे स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा ।
