केशव प्रसाद मौर्य ने यशवंत सिन्हा के इस बयान पर अखिलेश से मांगा जवाब, मुलायम को बताया था ISI एजेंट
उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से दोबारा योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद एक बार फिर डिप्टी सीएम बने केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने वाली समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यशवंत सिंहा के एक पुराने बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरा है। उन्होंने दावा किया है कि यशवंत सिन्हा ने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को ISI यानी पाकिस्तान खुफिया एंजेसी का एजेंट कहा था।
यशवंत सिन्हा के इस पुराने बयान पर अखिलेश से मांगा जवाब
सियासी बयानबाजी की शुरुआत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अपने ट्विटर हैंडल पर अंग्रेजी के एक अखबार की पुरानी खबर जिसका शीर्षक ‘मुलायम इज एन आईएसआई एजेंट’ था साझा की, जिसमें यशवंत सिन्हा ने अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव पर गंभीर आरोप लगाया था। मौर्य ने उसी खबर के हवाले कहा है कि सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी उन्हें आप राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दे रहे हैं, श्री मुलायम सिंह यादव जी के लिए दिए बयान पर क्या कहेंगे। पेपर में छपी खबर के अनुसार यशवंत सिन्हा उस समय बीजेपी के नेता थे और मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। साल 1997 में मुलायम सिंह यादव केंद्र की एचडी देवेगौड़ा की सरकार में रक्षा मंत्री बनाए गए थे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान यशवंत सिन्हा ने किए थे कई दावे
पेपर की क्लिप में लिखा है कि पटना के बीजेपी ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में यशवंत सिन्हा ने दावा किया कि एक खुफिया रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो रही है कि मुलायम सिंह यादव सीधे तौर से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़े हैं। उन्होंने आगे दावा करते है कि एक फाइल प्रधानमंत्री कार्यालय में है जिसमें मुलायम सिंह यादव के ISI एजेंट से सीधे जुड़े होने की बात लिखी है। इस क्लिपिंग के मुताबिक इसके आगे यशवंत सिन्हा ने कहा कि वो निजी तौर पर प्रधानमंत्री गौड़ा से अपील करते है कि वो इस फाइल को देखें और उचित एक्शन लें। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का फैसला किया है।