केरांव ने रीवां को 52 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
ओसाह में शुरु हुई 16वीं बीएमसीसी क्रिकेट प्रतियोगिता
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओसाह में आयोजित 16वीं बीएमसीसी क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच केरांव – रीवां के मध्य खेला गया, जिसमें केरांव ने रीवां को 52 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ बीएमसीसी क्रिकेट क्लब के पूर्व खिलाड़ी डॉ.आर.बी. सिंह द्वारा फीता काटने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। गौरतलब हो कि प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में रीवां ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। वहीं केरांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रीवां टीम 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 96 रन ही बना पाई। इस प्रकार से केरांव ने रीवां को 52 रनों से पराजित कर मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का आयोजन बीएमसीसी क्रिकेट क्लब के पूर्व खिलाड़ियों के सम्मान में सकलैन, डॉ.सुशील कुमार, रंजीत कुमार मौर्य के नेतृत्व में नीरज, अमरजीत,अन्नू, नन्कऊ, सोयांश, पवन मौर्य, मोबीन,मोनू, रामबाबू, अमरजीत आदि लोगों द्वारा किया गया।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी