करणी कृपा फाऊंडेशन की संस्थापक करिश्मा हाड़ा ने भीषण ठंड के चलते प्रयागराज संगम तट के किनारे साधु संतों को कंबल वितरित किये
प्रयागराज। आज जयपुर राजस्थान से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज संगम तट पर पधारी करणी कृपा फाऊंडेशन की संस्थापक करिश्मा हाड़ा ने भीषण ठंड के चलते प्रयागराज संगम तट के किनारे साधु संतों को कंबल वितरित किये। साधु संतों ने करणी कृपा फाऊंडेशन की संस्थापक करिश्मा हाड़ा को आशीर्वाद दिया।जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे मनोज कुमार प्रजापति,नीलम गिरी, अनुराधा गिरी,अनुज प्रताप सिंह, करणी कृपा फाऊंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चंदेल