नगर पंचायत शिवगढ़ में बनेगा कल्याण मण्डप
- आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा कल्याण मण्डप
शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ को शासन ने आधुनिक सुविधा युक्त एक कल्याण मण्डप का तोहफा दिया है। इसका सीधा फायदा नगर पंचायत की 20 हजार की आबादी को मिलेगा। गेस्टहाउस की तरह ही कल्याण मण्डप का नगर पंचायत के लोग उपयोग कर सकेंगे। कल्याण मण्डप में सस्ती दर पर मांगलिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करा सकेंगे।नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ में कल्याण मण्डप बनवाने के लिए भूमि पहले ही चिन्हित की जा चुकी है।
शासन स्तर से इसके निर्माण के लिए 70 लाख की स्वीकृति भी मिल चुकी है। शासन स्तर से नक्शा स्वीकृति के बाद नगर पंचायत प्रशासन चिन्हित जमीन पर जलनिगम की कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के माध्यम से निर्माण कार्य कराने की कवायद शुरू करेगा। शिवगढ़ में प्रस्तावित कल्याण मण्डप का निर्माण एक हजार से पंद्रह सौ वर्गमीटर क्षेत्र में कराया जाएगा। नगर पंचायत में बनने वाले कल्याण मण्डप सभी तरह की सुविधाओं से लैस होगा। कल्याण मंडप में लोगों को हवादार कमरे, हाल, आधुनिक शौचालय व शुद्ध पेयजल समेत अन्य सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी।