लक्ष्मिनपुर में शुरू हुई जेएलबीबी क्रिकेट प्रतियोगिता
तिलेण्ड़ा, खजुरों ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के लक्ष्मिनपुर मजरे असहन जगतपुर में आयोजित जेएलबीबी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ ग्राम प्रधान सुरेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह, पूर्व प्रधान एवं पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष देवतादीन पासवान, खजुरों प्रधान प्रतिनिधि रवींद्र वर्मा फौजी द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मुशाहिद खेड़ा-तिलेण्ड़ा के मध्य खेला गया। जिसमें तिलेण्ड़ा ने मुशाहिद खेड़ा को 21 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरा लीग मैच खजुरों अल्पीखेड़ा के मध्य खेला गया, जिसमें खजुरों 38 रन से विजई रहा। इस प्रकार से खजुरों ने भी क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इस मौके पर सपा युवजन सभा के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष एवं आयोजक कमेटी से ओमप्रकाश रावत, संदीप शर्मा, महेश शर्मा, सर्वेश कुमार, डॉ.सुशील रावत, शमशाद खां आदि लोगों उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी