50000 के जेवरात चोरी, नए साल पर चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती
शिवगढ़ (रायबरेली) थाना क्षेत्र के गूढ़ा में रामऔतार के घर छत के रास्ते चोरों ने धावा बोलकर कमरे में रखे लगभग 50 हजार के जेवरात पार कर दिए।जिसकी शिकायत राम अवतार ने थाने में की है।
बुधवार की सुबह राम अवतार की पत्नी कलावती उठी तो देखा कि कमरे का ताला टूटा था कमरे के अन्दर रखे बक्सो का सामान बिखरा हुआ पड़ा था एक बक्से में रखी लगभग 50000 की जरूरत गायब थी। जिसकी सूचना राम अवतार ने शिवगढ़ पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया चोरी की जानकारी मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी