Inspector commits suicide by shooting himself with service revolver inside the police station; suicide note recovered

थाने के अंदर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर दरोगा ने की आत्महत्या सुसाइड नोट बरामद

बाराबंकी : थाना के अंदर दिनदहाड़े एक युवा दरोगा ने पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। अधिकारियों के अनुसार मृतक माइग्रेन नामक बीमारी से पीड़ित था। मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार सिंह पड़ताल कर रहे हैं।
मामला कोठी थाना का है।पुलिस के जहा पर कानपुर जिले के मूल निवासी अरुण यादव (26) कोठी थाने में दरोगा के पद पर तैनात थे। अरुण यहीं पर रहकर अपनी ड्यूटी करते थे। बुधवार की शाम देर तक वह कमरे से नहीं निकले तो अन्य पुलिसकर्मी देखने पहुंचे। खिड़की से झांकने पर अंदर उनका शव दिखाई पड़ा। यह पता चलते ही कोठी थाने में हड़कंप मच गया।
सूचना पाकर एसपी दिनेश कुमार सिंह समेत सभी पुलिस अधिकारी आनन फानन मौके पर पहुंच गए। कानपुर में रह रहे परिजनों को सूचना दी गई। फॉरेंसिक टीम भी बुला ली गई जो घटनास्थल की पड़ताल कर रही है। बताते हैं कि मृतक अविवाहित था। गोली कनपटी में लगी है जो चीरते हुए दूसरी ओर निकल गई। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने मृतक दरोगा विशेष कुमार कुरील के साथ रहते थे।और आज भोजन के पश्चात कुरील काम से बाहर चले गए।कुरील द्वारा दरवाजा न खुलने पर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मियों को सूचना दी गई।जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो दाहिने कनपटी पर गोली लगने से दरोगा अरुण कुमार यादव की मौत हो चुकी थी। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमे माइग्रेन नामक बीमारी का उल्लेख किया गया है। जांच की जा रही है।फिलहाल पुलिस ने मृतक दरोगा जी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और कानपुर में परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *