लखनऊ के पारा MM लॉन में जगली जानवर घुसने की सूचन
श्री डेस्क : पारा MM लॉन बुद्धेश्वर मालिक ने दी वन विभाग वा पारा पुलिस कों सूचना। बुद्धेश्वर एमएम लॉन में शादी चल रही थी इस दौरान अचानक से तेंदुआ लॉन के अंदर पहुंच गया। लॉन के अंदर तेंदुए पहुंचने से हड़कंप मच गया लोग अपनी जान बचाने के लिए सड़कों पर भाग खड़े हो गए है। मौके पर पर पुलिस एवं प्रशासनिक लोग पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति जान बचाने के लिए लोन की छत से भी कूद पड़ा जो गंभीर रूप से घायल है उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
