प्राथमिक विद्यालय गोझवा में भारतीय भाषा उत्सव धूमधाम से मनाया गया
रायबरेली: आज दिनांक- 11.12.2022 को प्राथमिक विद्यालय गोझवा में भारतीय भाषा उत्सव एवं चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। आशुतोष शुक्ल प्रधानाध्यापक एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बच्चों को अनेक भाषाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी , उन्होंने बताया भारती जी एक सुप्रसिद्ध भारतीय लेखक कवि और पत्रकार ,भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और तमिलनाडु के समाज सुधारक थे ।
महाकवि भारती के रूप में लोकप्रिय थे ,वह आधुनिक तमिल कविता के अग्रदूत थे, और उन्हें अब तक के सबसे महान तमिल साहित्यकारों में से जाना व माना जाता है। उनकी कई रचनाएं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशभक्ति और राष्ट्रवाद को जगाने वाले ज्वलंत गीत थे। सन 1882 ई० में तिरुनेलवेली जिले वर्तमान धूधूकुड़ी के रायपुरम में जन्मे भारती जी की प्रारंभिक शिक्षा तिरुनेलवेली और वाराणसी में हुई थी उन्होंने कई समाचार पत्रों में पत्रकार के रूप में काम किया उनमें से स्वदेसमित्रन और भारत उल्लेखनीय समाचार पत्र थे।इस अवसर पर विद्यलय में बच्चों से चित्रकला प्रतियोगिता, क्विज , सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। प्रधानाध्यापक आशुतोष शुक्ल द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय आए बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर रसोइया संगीता सुखदेई आदि उपस्थित रहीं.