रायबरेली: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 75 विद्यालयों में सम्पन्न
रायबरेली: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की रायबरेली इकाई द्वारा वर्ष २०२२ में जनपद के ७५ विद्यालयों में सम्पन्न करायी गयी जिसमें कुल १६५०० विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमे ९००० छात्र एवं ७५०० छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस परीक्षा में जनपद एवं विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के निमित्त स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ रायबरेली पर प्रतिमा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जनपद तरह पर मेरिट प्राप्त करने वाले तिरुपति बालाजी पब्लिक स्कूल की कक्षा ७ की छात्रा कु अलंकृता को प्रथम स्थान,प्रियदर्शिनी प्रभा पव्लिक स्कूल अजीतपुर की छात्रा मोहिनी यादव कक्षा ६ एवं प्रेम कुमार कक्षा६, विश्वनाथ सरस्वती विद्या मंदिर अरखा की शिवानी पाल कक्षा१० व आयुषी कक्षा१० सभी को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मेडल, स्मृतिचिह्न व प्रमाण पत्र देकर गायत्री परिवार रायबरेली के मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी डा तहसीलदार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्यालय स्तर पर कक्षा ६ से१२तक प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले २१ छात्र छात्राओं को ज़िला समन्वयक वी बी सिंह व वित्त प्रबन्ध ट्रस्टी आर सी श्रीवास्तव द्वारा मेडल, स्मृतिचिह्न व प्रमाण देकर सम्मानित किया गया।जनपद स्तर पर अधिकतम छात्रों की भागीदारी करने वाले ८ विद्यालय के प्रधानाचार्यो को शाल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।साथ ही ३२ विद्यालयों के परीक्षा प्रभारियों एवं ५० परिवेक्षकों को मन्त्र शाल से सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन जयशंकर बाजपेई एवं जिला सचिव रामशंकर वर्मा ने किया।सभा को वी बी सिंह,आर सी श्रीवास्तव,रामजन्म पाल ओम प्रकाश शुक्ला ने सम्बोधित किया।सरस्वती वन्दना मनोराम शुक्ला ने किया तथा धन्यवाद व आशीर्वचन मुख्य ट्रस्टी ने दिया।
इस अवसर पर जिला संयोजक राम जन्म पाल , अनिल श्रीवास्तव, दिनेश पान्डे,बी के मिश्र,सुरेश चन्द्र शुक्ल,ओम प्रकाश शुक्ला,शिवेन्द्र सिंह,कवीन्द्र,सत्यदेव,संजय तिवारी ,ओम प्रकाश ओझा,रेनू,कृतुन्जय सीताराम,राकेश हनुमत वीर पान्डे,रेनू शुक्ला सुशील, आदि उपस्थित रहे।ये सूचना मीडिया प्रभारी डा भगवानदीन ने दिया।