महाकुंभ को लेकर अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज
नसीराबाद (रायबरेली)। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का मामला बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा कि कुछ पापी कुढ़ा गांव में भी हैं, उनको महाकुंभ जाना चाहिए…। इसके अलावा महाकुंभ को लेकर अन्य टिप्पणी की है। मामले में करणी सेना के पदाधिकारियों ने नसीराबाद थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के कुढ़ा गांव निवासी बब्लू सरोज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की है। पोस्ट में लिखा कि जैसा कि महाकुंभ चल रहा है। कुछ पापी कुढ़ा गांव में भी हैं। उनको भी महाकुंभ जाना चाहिए अपने पाप धोने। कितने पाप किए हैं…। इस टिप्पणी से खफा करणी सेना के महासचिव अशोक कुमार व भानुप्रताप ने नसीराबाद थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। नसीराबाद थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित टिप्पणी के आधार पर बब्लू सरोज को गिरफ्तार किया गया है।
