बेड़ारु में जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्रालियों से तालाब की जमीन पर रातभर होता रहा अवैध भू-खनन
शिवगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध भू-खनन माफिया सक्रीय
आखिर किसकी सह पर सक्रिय हैं अवैध भू-खनन माफिया
शिवगढ़,रायबरेली :थाना क्षेत्र में अवैध भू-खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रात के सन्नाटे में धरती का सीना चीर कर छलनी करती जेसीबी की तेज आवाज न तो पुलिस को सुनाई देती है, और ना ही मिट्टी भरकर सड़कों पर भर्राटा भरते ट्रैक्टर पुलिस को दिखाई पड़ते हैं। वहीं क्षेत्र में धडल्ले से चल रहे अवैध भू-खनन को लेकर भू-खनन विभाग निष्क्रिय दिखाई दे रहा है। सवाल उठता है कि आखिर किसकी सह पर भू-खनन माफिया सक्रीय हैं ? भू-खनन के लिए रात का ही क्यों सहारा लिया जाता है ? ताजा मामला थाना क्षेत्र के बेड़ारु ग्राम पंचायत का है जहां बहुदाखुर्द की सीमा से सटे बेड़ारु ग्राम पंचायत में स्थित तालाब की जमीन पर रात भर जेसीबी मशीन अवैध भू-खनन में जुटी रही, मिट्टी भरकर सड़कों पर फर्राटा भरती ट्रैक्टर ट्रालियां दौड़ती रही जिस पर किसी जिम्मेदार ने अंकुश लगाना मुनासिब नहीं समझा। क्षेत्र के लोगों की माने तो साठ-गांठ के चलते भू-खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द है। मामले में जब महराजगंज उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कराई जाएगी, यदि अवैध भू-खनन पाया गया तो कार्यवाही कराई जाएगी। जिनके निर्देश पर मौके पर जांच करने पहुंचे हल्का लेखपाल अभिषेक पटेल ने बताया कि जिस तालाब में भ-खनन किया गया है वह
मृत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड बेड़ारु के नाम से पट्टा है। समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद को एसडीएम साहब ने बुलाया है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी