IIT BHU: पहली बार खेलेगी महिला फुटबॉल टीम, 2000 टेक्नोसेवी और 40 गेम्स, ई-स्पर्धा में होंगे पांच वीडियो गेम्स
आईआईटी बीएचयू के स्पर्धा- 2024 में पहली बार महिला फुटबॉल टीम खेलेगी।
श्री डेस्क : 18 अक्तूबर से इसकी शुरुआत होगी। 2000 टेक्नोसेवी और 40 गेम्स होंगे। ई-स्पर्धा में पांच वीडियो गेम्स होंगे।
आईआईटी-बीएचयू में 18 अक्तूबर से आईआईटीयंस की सबसे बड़ी गेम स्पर्धा-24 की शुरुआत हो रही है। 40 गेम्स में 30 से ज्यादा संस्थानों के 2000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। करीब 500 लड़कियां भी इसमें शामिल होंगी। सबसे खास बात ये है कि पहली बार स्पर्धा में महिला फुटबॉल टीम खेलेगी।
20 संस्थानों की महिला टीम आईआईटी-बीएचयू के फुटबॉल मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।
स्पर्धा में कुल 19 तरह के गेम खेले जाएंगे, जिसमें से 15 गेम्स में लड़कियां भी खिलाड़ी होंगी। पहली बार ई-स्पर्धा होगी, जिसमें वीडियो गेम्स के भी धुरंधर दिखेंगे। इस पूरे तीन दिन के गेम का इवेंट आईआईटी-बीएचयू के ही 250 टेक्नोसेवियों के हाथ में है। इसमें से 60 छात्राएं भी हैं।
ये एक वर्चुअल कंपनी की तर्ज पर पूरे गेम इवेंट का संचालन कर रहे हैं। ऑपरेशन, मार्केटिंग, पब्लिसिटी, इवेंट, फूडिंग, डिजाइनिंग, सोशल मीडिया और पीआर टीम भी है। सबका काम बंट चुका है। इसमें से कोई 2000 खिलाड़ियों के तीन दिनों तक हॉस्टलों में ठहरने, आगमन-प्रस्थान और खिलाड़ियों की मेडिकल व्यवस्था का भी जिम्मा छात्रों पर ही होगा।
तीनों साल के छात्र मिलकर कराते हैं ये इवेंट
कन्वेनर सार्थक गुप्ता, को-कन्वेनर शुभम साहू, भूमिका और आदर्श राज चौथे साल के स्टूडेंट्स हैं। स्पर्धा को लीड करने की जिम्मेदारी बीटेक चौथे साल के छात्रों पर है। इनके नीचे तीसरे साल के छात्रों को मैनेजर और दूसरे साल के टेक्नोक्रेट्स को वॉलंटियर कहा जाता है। ये अलग-अलग टीम के लोग सीधे एक-दूसरे से भी कनेक्ट हो सकते हैं।
ये वीडियो गेम होंगे, रजिस्ट्रेशन जारी
सार्थक गुप्ता ने बताया कि इस बार ई-स्पर्धा में पांच गेम खिलाए जा रहे हैं। जिसमें रोड टू वेलर, बीजीएमआई, रियल क्रिकेट-24, बुलेट इको इंडिया गेम शामिल हैं। इस साल इसका रजिस्ट्रेशन अच्छा हो रहा है। पिछले साल भी इसे लॉन्च किया गया था, लेकिन रजिस्ट्रेशन न होने से गेम नहीं हो पाया। रजिस्ट्रेशन चालू है।
15 को साइक्लोथॉन और 16 को मैराथन
को-कन्वेनर आदर्श राज ने बताया कि सप्ताह भर बाद देश भर की आईआईटी, एनआईटी और उत्तर भारत के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों से छात्र और छात्राओं का आना शुरू हो जाएगा। परिसर में 15 अक्तूबर को साइक्लोथॉन और 16 अक्तूबर को मैराथन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
स्पर्धा-24 के सभी 19 गेम्स
एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, पावरलिफ्टिंग, शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, लॉन टेनिस, कबड्डी, खोखो, टेबल टेनिस, तायक्वांडो, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, साइक्लिंग और स्क्वैश खेल खेले जाएंगे।