विमान का पायलट हुआ बेहोश तो जानिए कैसे हुई सुरक्षित लैंडिंग

आसमान में उड़ते हुए विमान का पायलट यदि बेहोश हो जाये तो उसी विमान में बैठे यात्री ने लैंडिंग करा दी , ऐसी बातें केवल फिल्मों या टीवी में ही देखने सुनने को मिलती है, लेकिन अगर सच में ऐसा हुआ हो तो आपके लिए यकीन करना मुश्किल होगा, लेकिन अमेरिका में यह वाकया हकीकत में हो गया।

दरअसल, अमेरिका के फ्लोरिडा में बीच आसमान में उड़ रहे प्लेन के पायलट की तबीयत अचानक खराब हो जाने पर एक ऐसे यात्री ने उसे 70 मील तक उड़ाया,और हैरानी की बात तो यह है कि जिसे प्लेन उड़ाना तक नहीं आता था, उसने 70 मील तक उड़ा दिया। इतना ही नहीं इस यात्री ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) की इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए प्लेन को सुरक्षित लैंड भी करा दिया। हालांकि पायलट बनने वाले यात्री की पहचान गोपनीय रखी गई है।

जानकारी के अनुसार ये घटना मंगलवार की है। जब एक 14 सीटर सेसाना कारावैन प्लेन फ्लोरिडा के पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जब करीब 70 मील उत्तर दिशा में था तो अचानक पायलट की तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश हो गया। प्लेन के एक यात्री ने इसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी। यात्री और ATC के बीच का वायरलैस ऑडियो सामने आया है। जिस ऑडियो में यात्री कह रहा है, मैं यहां एक गंभीर स्थिति में हूं। मेरा पायलट बदहवास हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *