डलमऊ के लिए रवाना हुआ 500 कांवड़ियों का विशाल जत्था, शिवभक्ति में डूबा रहा महराजगंज

T. P Yadav/ महराजगंज (रायबरेली)। कस्बे के दानेस्वर मंदिर प्रांगण से रविवार को कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन हुआ। हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजते वातावरण में करीब 500 कांवड़ियों का जत्था डलमऊ के लिए रवाना हुआ। कांवड़ियों ने रंग-गुलाल उड़ाते हुए और शिवभक्ति के गीतों पर झूमते हुए यात्रा प्रारंभ की।यात्रा की शुरुआत भाजपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा प्रसाद और फल वितरण के साथ हुई। उन्होंने कहा, “कांवड़ यात्रा हमारे क्षेत्र की आस्था का प्रतीक है। यह न सिर्फ धार्मिक आस्था बल्कि सामाजिक सद्भाव और एकता का संदेश देती है। शिवभक्ति में डूबा यह माहौल हमें सकारात्मकता और ऊर्जा प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है कि श्रद्धालुओं को हर वर्ष बेहतर सुविधाएं मिलें।”

लगातार 18 वर्षों से चली आ रही परंपरा अब महराजगंज कस्बे की पहचान बन चुकी है। यात्रा के दौरान रास्ते भर श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ शिवभक्ति का संदेश फैलाया।

भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए थे। कस्बे से निकलते ही कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा हुई। जगह-जगह स्वागत की व्यवस्था की गई।इस मौके पर पीयूष साहू, आनंद, विनय, हेमू, शुभम साहू ,समेत सैकड़ों भक्त मौजूद रहे। कस्बे का माहौल शिवमय हो उठा और देर शाम तक शिवभक्ति के गीतों की गूंज सुनाई देती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *