2 अलग-अलग गांवों में लगी भीषण आग ,गृहस्थी जलकर खाक
- आग में जिंदा जल गया तीन माह का बछड़ा
शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के गढ़ी मजरे देहली में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे गढ़ी मजरे देहली में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के बाहर पश्चिम दिशा में स्थित संजय कुमार के खरफूस के बने आशियाने में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जिससे झोपड़ी में रखे 30 बोरी धान, 4 बोरी गेहूं, 4 हजार रुपये नगदी, राशन,कपड़े,बर्तन इत्यादि सामान जलकर खाक हो गया। वहीं झोपड़ी में बंधा 3 माह का बछड़ा जिंदा जल गया, गनीमत रही बछड़े की मां किसी तरह रस्सी तोड़कर भाग गई,वरना बछड़े की तरह ही दुधारू गाय की हालत हो जाती। ग्रामीणों द्वारा पंपिंग सेट चला कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया, किंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। झोंपड़ी के पास ही संजय कुमार लकड़ी की गुमटी में किराए कि दुकान चलाता था गुमटी में आग लगने से दुकान में रखा हजारों का सामान जलकर खाक गया।
सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल रामेन्द्र मोहन बाजपेयी ने हुए नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है। वहीं थाना क्षेत्र के निंबडवल मजरे बेड़ारु में दोपहर करीब 2 बजे श्रवण कुमार के पुवाल के बने 2 बंगलों में अज्ञात कारणों से आग लगने से अनाज, भूसा, कपड़े एवं करीब 4000 रुपए नगदी जलकर खाक हो गए, ग्रामीणों द्वारा किसी तरह कड़ी मस्कत से आग पर काबू पाया गया।
8 वर्षों से झोपड़ी में जीवन यापन कर रहा था परिवार
संजय कुमार व उनकी पत्नी सावित्री, बेटा राहुल पुत्री पारुल 8 वर्षों से झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे थे,आशियाने में आग लगने से संजय का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है।