आस्तिक देव मंदिर पर नाग पंचमी के शुभ अवसर पर भक्तों की अपार भीड़
हरचंदपुर,रायबरेली : नाग पंचमी के शुभ अवसर पर जोह्वासरकी श्री आस्तिक देव मंदिर पर अपार भक्तों की भीड़ इकट्ठा हुई जोह्वासर्की के श्री आस्तिक देव मंदिर का इतिहास करीब 150 वर्ष पुराना है यह मंदिर जोह्वासर्की गांव के मध्य में है बताते है चाहे जितना विषैला सांप अगर व्यक्ति को डस लेता है और इस गांव के पुजारी अगर इनका नाम श्री आस्तिक देव महराज का नाम लेकर के जल को मंत्र से पवित्र करके सर्प काटे व्यक्ति को पिलाते हैं तो उसका जहर कम हो जाता है वह व्यक्ति ठीक हो जाता है,
आज श्री आस्तिक देव मंदिर पर नाग पंचमी के शुभ अवसर पर भव्य हवन और प्रसाद वितरण किया गया और कई जगह पर भंडारे की भी व्यवस्था की गई,साथ ही साथ मंदिर प्रांगण में मेले का भी आयोजन किया गया,बताते हैं पुण्य बाबा की कृपा से श्री आस्तिक देव बाबा जोहवासर्की पधारे थे आज मंदिर में विधान से पूजा अर्चना की गई जिसमें मंदिर के पुजारी अभय कुमार द्विवेदी,ब्रज रमन त्रिपाठी, रामभवनसिंह ,डॉ आशुतोष द्विवेदी नान सिंह सोनू सिंह गोविंद सारांश विवेक, शिवराम माली विनोद माली, शारदा शर्मा , मोहन त्रिवेदी,अभिनव द्विवेदी पहलवान त्रिपाठी। श्रीधर त्रिपाठी ,अपार भक्तो की भीड़ थी.