कुम्हरावां स्थित माता के मन्दिर में विशाल भण्डारा सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के कुम्हरावां स्थित माता के मन्दिर में गत वर्षो की भांति विशाल भण्डारा सम्पन्न हुआ, भण्डारे में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेक कर प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। भण्डारे का आयोजन मन्दिर के पुजारी रमेश कुमार मौर्या के नेतृत्व में ग्रामीण बाबूलाल मौर्या, सूरज मौर्या, कृष्ण कुमार मौर्या, मनोज मिश्रा, राकेश शुक्ला, संकट्ठा प्रसाद मौर्य, अखिलेश तिवारी, अनूप मिश्रा, प्रधान रमेश मौर्या, अवधेश कुमार, विनोद कुमार मौर्य, हरिशंकर, धीरज धीरज मौर्या,सन्नू ,खुशीराम मौर्य सहित ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों के सामूहिक रुप से किया गया।
हवन पूजन के पश्चात अपराहन 2 बजे से शुरू हुआ भण्डारा देर रात 11 बजे तक चला। जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेक कर प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे में क्षेत्र के मशहूर कीर्तनकार अनूप अन्जाना, शिव नरेश चतुर्वेदी ने कीर्तन के माध्यम से मन्दिर की महिमा का बखान करते हुए ज्ञानवर्धक कीर्तनों से शमा बांध।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला धर्म जागरण प्रमुख रामजी जायसवाल, खण्ड संचालक अमर सिंह राठौर, खंड बौद्धिक प्रमुख रामेश्वर सिंह, जिला प्रचार टोली सदस्य अंगद राही आदि लोग मौजूद।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










