हिंदुस्तान समाज पार्टी ने मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

रायबरेली | हिंदुस्तान समाज पार्टी उत्तर प्रदेश ने अपने कार्यालय रायबरेली स्थित सदर ब्लाक के बगल में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीश मिश्रा पार्टी के संरक्षक बीपी तरंग मौर्य पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय बाजपेई पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला विंग सुमन सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता कार्यालय में उपस्थित हुए एवं शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया इस अवसर पर गजल गायक और लेखक परमहंस मौर्य ने अपने कविताओं के माध्यम से लोगों में उत्साह का संचार किया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीश मिश्रा तथा संरक्षक बीपी तरंग मौर्य ने झंडारोहण कर राष्ट्रगान गाया इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि आज हम 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं आज ही के दिन 1950 में हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और हम धीरे-धीरे प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य किसानों के लिए कार्य करना है किसानों के हक के लिए हम लड़ाई लड़ते रहेंगे और जब तक उनका समुचित न्याय नहीं मिल जाता तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी पार्टी के संरक्षक बीपी तरंग मौर्य ने कहा पार्टी हर गरीब हर वंचित और हर किसान के साथ है जब भी किसी के साथ अन्याय हो रहा हो वह हमसे संपर्क करें हम पूरी ताकत के साथ उसका सहयोग करेंगे किसी भी कमजोरी के खिलाफ अन्याय नहीं होने देंगे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय बाजपेई ने कहा कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतरेगी और विकास बेरोजगारी महंगाई खास करके किसानों के हक के मुद्दे जनता बीच में लेकर आएगी और हर हाल में आगामी विधानसभा में जो सरकार बनेगी वह हिंदुस्तान समाज पार्टी के बिना बनना संभव नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *