हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति जोधपुर बैठक में सांस्कृतिक पुनरुत्थान और हिन्दू पुनर्जागरण का संकल्प लिया जाएगा – डॉक्टर गीता रानी
प्रवीन सिंह चंदेल /नई दिल्ली / जोधपुर , अखिल भारत हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की 17 और 18 मार्च को राजस्थान के जोधपुर में होने वाली बैठक के लिए नई दिल्ली और जोधपुर में बैठकों का आयोजन कर तैयारियों की समीक्षा की गई । राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी एक बयान में पत्रकारों को बताया कि नई दिल्ली के मोती नगर स्थित हल्दीराम रेस्तरां में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता और जोधपुर में राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न बैठकों में दो दिवसीय बैठक की तैयारियों की सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार की गई । कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर बैठक को भव्य और ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया गया ।
हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने अपने बताया कि जोधपुर में संपन्न होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हिन्दू धर्म की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक मूल्यों को बनाए रखने की साझा प्रतिबद्धता के साथ सामाजिक सद्भाव और समग्र विकास को बढ़ावा देने में हिन्दू महासभा के प्रयासों को दोगुना करने के साथ सांस्कृतिक पुनरुत्थान , हिन्दू पुनर्जागरण , सामाजिक कायाकल्प , हिन्दू धर्म के संरक्षण तथा प्रसार पर समर्पित रहने का संकल्प लिया जाएगा ।