आरएसएस द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ में धूमधाम से मनाया गया हिंदू साम्राज्य दिवस

शिवगढ़ (रायबरेली) क्षेत्र के सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ में हिन्दू साम्राज्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया।

शुक्रवार को शिवगढ़ कस्बे में स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ में हिन्दू साम्राज्य दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संघचालक देवेंद्र बहादुर सिंह ने छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

सह संचालक ने कहा कि शिवाजी का जन्म ऐसे काल में हुआ जब मुगलों का अत्याचार चरम पर था। शिवाजी का जन्म 16 फरवरी 1630 को महाराष्ट्र में स्थित शिवनेरी दुर्ग में हुआ। शिवाजी महाराज बचपन से ही बड़े अनुशासित, कर्मवीर, महान देशभक्त और सच्चरित्र बालक थे। माता जीजाबाई शिवाजी को रामायण और महाभारत की कहानियां सुनाकर देशभक्ति का जज्बा पैदा करती। एक संस्मरण से उनके निडर होने का पता लगता है, जब शिवाजी छोटे थे तो वे अपने पिता के साथ मुगल दरबार में गए।

शिवाजी ने अपना मस्तक मुगल शासक के सामने न झुकाकर अपने स्वाभिमानी होने का परिचय दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवपाल यादव,  खण्ड कार्यवाह अंकुर सिंह, खण्ड संघचालक अमर सिंह राठौर,प्रदीप त्रिवेदी, विनय त्रिवेदी, रमेश सहगल, रामेश्वर सिंह, अतुल सिंह ,संतोष श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *