एम्स में रुके हिमाचल के राज्यपाल, सुबह प्रयागराज रवाना
रायबरेली। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें आमंत्रित किया है, इसलिए महाकुंभ में स्नान करेंगे। अवसर मिला है। अयोध्या पहुंचकर भगवान राम और बजरंगबली का दर्शन किया है।
राज्यपाल एम्स में अपनी बेटी डॉ. प्रीती शुक्ला से मिलने के लिए शनिवार देर रात पहुंचे थे। रविवार सुबह एम्स परिसर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हुए। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की बेटी डॉ. प्रीती शुक्ला एम्स में डेंटल विभाग में चिकित्सक हैं। बीती शनिवार रात वे एम्स पहुंचे और बेटी के साथ रहकर हालचाल जाना।
रविवार सुबह उन्होंने एम्स परिसर स्थित मंदिर में पहुंचकर माथा टेका। इससे पहले एम्स के निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया। पूजा के बाद राज्यपाल महाकुंभ में स्नान करने के लिए चले गए
