जरूरतमंदों की मदद ही सच्ची मानव सेवा है : प्रांजुल अवस्थी

शांति ग्रुप ने 110 गरीब,बेसहारा एवं जरूरतमंदों को बांटे कंबल

कंबल पाकर खिले उठे मुरझाए चेहरे

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत देहली में शांति ग्रुप द्वारा 110 गरीब, बेसहारा, वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को साल एवं कंबल वितरण किए गए। साल, कंबल पाकर मुरझाए चेहरे खुशी से खिल उठे। गौरतलब हो कि समूचे शिवगढ़ क्षेत्र में धर्म नगरी के नाम से मशहूर देहली ग्राम पंचायत में रविवार को युवा समाजसेवी प्रांजुल अवस्थी ने अपनी पूज्य दादी मां की स्मृति में हर साल की तरह पड़़ रही कड़ाके की ठण्ड में जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने के लिए अपने आवास पर शांति ग्रुप के बैनर तले 110 गरीब, बेसहारा, वृद्ध दिव्यांग एवं जरूरतमंद महिलाओं को साल तथा पुरुषों को कंबल देकर जरूरतमंदों की मदद की। कंबल पाकर मुरझाए चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने प्रांजुल अवस्थी और शांति ग्रुप के सभी सदस्यों को खूब दुआएं दीं। गौरतलब हो कि देहली गांव के रहने वाले नवयुवक एकता मंच के अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी प्रांजुल अवस्थी वर्ष 2011 से शांति ग्रुप के बैनर तले जरूरतमंदों की मदद करते चले आ रहे हैं। चाहे उत्तराखंड में आई आपदा रही हो, या कोविड़ 19 का संकट काल जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में शांति ग्रुप हमेशा आगे रहा है। विषम परिस्थितियों में देश में आए संकटकाल में शांति ग्रुप ने प्रधानमंत्री राहत कोष में धनराशि जमा करके जरूरतमंदों की मदद की थी। इसके साथ ही शांति ग्रुप हमेशा गरीब बेटियों की शादी में सहयोग करने के साथ ही अग्नि पीड़ितों एवं जरूरतमंदों की मदद करता रहता है जिसको लेकर हर कोई शांति ग्रुप की दिल से सराहना करता है। अभी हाल ही में युवा समाजसेवी प्रांजुल अवस्थी ने देहली ग्राम पंचायत के सभी पुरवों के गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंदों को राशन किट, वस्त्र, सहायता राशि देकर जरूरतमंदों की मदद की थी। प्रांजुल अवस्थी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की मदद ही सच्ची मानव सेवा है। उन्होंने बताया कि शांति ग्रुप का यह अभियान अनवरत चलता रहेगा। इस मौके पर अद्वैत अवस्थी, लवकुश, आशाराम, अनुज, विकास, अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *