कोठी थाना क्षेत्र में जम कर हुई मार पीट मौके से अवैध कट्टा व कारतूस बरामद कई गिरफ्तार
बाराबंकी : कोठी थाना क्षेत्र के युवा लड़कों के पक्षों हुई जम कर मार पीट।मौके से अवैध 315 बोर का अवैध कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।
मामला बाराबंकी के थाना कोठी क्षेत्र के अंतर्गत सरसा स्थित खपरैचा पेट्रोल पंप के सामने मैदान का जहां प्रशांत सिंह पुत्र देवनारायण ककरहा सरसा ,विवेक कुमार पुत्र राजकुमार ममरखापुर आदि व प्रभारक सिंह , वीरू हालियापुर आदि द्वारा दोनों टीमों की तरफ से एकत्रित दर्जनों की संख्या में युवकों द्वारा जम कर मेन रोड के किनारे विवाद किया गया। जिसमें 315 बोर के अवैध असलहे से गोली चलने की बात भी सामने आई मौके से अवैध असलहा 315बोर व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ ।घटना में 2युवक प्रभाकर व वीरू हलियापुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि दूसरे पक्ष प्रशांत आदि का आरोप है यह लोग दर्जनों की संख्या में आकर मैदान में विवाद किया गया व गोली चलाई गई। तो वही सूत्रों के अनुसार घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही। जिसमें कई दिनों से फोन से वाद विवाद चल रहा था। हालांकि मौके पर पहुंची सिद्धौर चौकी प्रभारी रामप्रकाश मिश्र ने मामले को संभाला व कोठी थाना पुलिस ने पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों के लोगो हिरासत में लेकर पूछताछ कर जांच में जुट गई है व घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।