संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत खमन खेड़ा गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम,बीमारियों से बचाव की दी जानकारी
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रणव कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में खंमन खेड़ा लक्ष्मनपुर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से स्वास्थ्य टीम पहुंची । ग्रामीणों को बुलाया गया जहां पर तकरीबन 16 मरीज देखे गए जिसमें से जांच के दौरान 6 लोग बुखार से पीड़ित पाए गए। मौके पर डॉ. अर्चना रोहित लैब टेक्नीशियन फार्मासिस्ट एवं आशा मौजूद रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीम की तरफ से सभी को अपने आसपास साफ सफाई के संबंध में जानकारी दी गई एवं संचारी रोग से बचने के उपाय भी बताए गए।