Hanuman Jayanti 2023:हनुमान जयंती में क्या करना चाहिए
Hanuman Jayanti 2023: किस तारीख को मनाई जाएगी, हनुमान जयंती पर कौनसी वस्तुओं का करे दान : हिंदू धर्म की मानें तो हिंदू धर्म में हनुमान जी का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है कहा जाता है कि हनुमान जी अगर अपनी कृपा दृष्टि डाल दे तो इंसान का शनिदेव भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते और इनका बहुत बड़ा महत्व है आइए जानते हैं.हिंदू पंचांग के अनुसार अबकी बार 6 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी हनुमान जयंती हनुमान जयंती को लोग हनुमान जन्मोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाते हैं.
हनुमान जयंती 2023 हनुमान जन्मोत्सव को हम सभी लोग हनुमान जयंती के रूप में मनाते हैं हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है इसे हम हनुमान जयंती के नाम से जानते हैं और इसे हम सब बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं और हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना घर पर ही या मंदिरों में मनाते हैं और कुछ लोग तीर्थ स्थानों पर जाकर स्नानादि करके हनुमान जयंती को मनाते हैं कुछ लोग गंगा स्नान करके वहां के पंडा लोगों को दान दक्षिणा देते हैं और संध्या के समय 108 दीप दान करके गंगा नदी के किनारे हनुमान जी का नाम लेकर दीप जलाते हैं और इस दिन लोग लाल रंग की वस्तुओं का भी दान करते हैं.
क्यों किया जाता है हनुमान जी को लाल वस्तुओं का दान
ग्रंथों में बताया जाता है कि एक बार हनुमान जी खेल रहे थे तभी उनको उनको जोरों से भूख लगी तो उन्होंने अपनी माता अंजना जी से भोजन का आग्रह किया और माता अंजना अपने काम में व्यस्त थी और हनुमान जी भूख से परेशान थे और तभी उनकी नजर आकाश पर लाल रंग के चमकते सूर्य पर पड़ी और उन्हें वह प्रिय लगे तब हनुमान जी ने सूर्य को फल समझकर खा लिया था तब से उन्हें लाल रंग की वस्तु बहुत प्रिय लगने लगी.
क्या करें दान हनुमान जयंती के दिन
- हनुमान जयंती के दिन गाय को एक खुराक भोजन कराएं तत्पश्चात भूखे को भोजन कराएं उसके बाद किसी गरीब असहाय या फिर ब्राह्मण को लाल रंग की वस्तुओं का दान करें जैसे फल में शेब या अनार का दान करें।
- मिठाई में बूंदी के लड्डू का दान करें।
- वस्त्र में लाल रंग के वस्त्र का दान करें और पुष्प में लाल रंग के पुष्प का दान करें जैसे कि गुलहड़
और पात्र में तांबे के बर्तन का दान करें और ब्राह्मण को दक्षिणा भी दें क्योंकि कोई भी दान बिना दक्षिणा के अधूरा माना जाता है।