हैदरगढ़ में श्री मद भागवत कथा के माध्यम से अनवरत बह रही ज्ञान गंगा
हैदरगढ़,बाराबंकी : आपको बताते चले कि हैदरगढ़ फरवरी माह की शुरुवात से ही अलग अलग स्थानों पर अलग अलग कथावाचकों के माध्यम से भक्तों पर ज्ञान रूपी बारिश हो रही है। इसी क्रम में राज होटल के सामने एस के एम सिटी हैदरगढ़ के प्रांगण में कथा व्यास आचार्य श्री महंत स्वामी विरेंद्रानंद पुरी जी (नैमिश्रारण्य सीतापुर) के द्वारा और यजमान अशोक कुमारी पत्नी सुरेंद्र दत्त पाण्डेय के माध्यम से कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई गई और श्रीकृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई। बाल रूपी श्रीकृष्ण के मनमोहक रूप को देखकर भक्तजन महिलाएं बच्चे वृद्ध आदि सब भाव विभोर हो गए और जमकर बधाई गीत गाए और खूब झूमे नाचे। आचार्य श्री ने साथ ही साथ पूजा आदि के समय मन की एकाग्रता और अच्छे कर्म करने के महत्व को भक्तों को समझाया। इस अवसर पर भूतपूर्व हैदरगढ़ चैयरमैन अखिलेश सिंह, पुतान शर्मा,पत्रकार उमेश अवस्थी, रवि सिंह, बृजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
