वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में गुडिया,रुद्र,सानिया,उत्कर्ष ने मारी बाजी

  • विद्यापीठ के मैदान में 2 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में आयोजित 2 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ यूको बैंक शिवगढ़ के प्रबंधक संदीप कुमार व विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता, सेवानिवृत्ति खेल शिक्षक रामनरेश मेहता, हरि बहादुर सिंह, शत्रुघ्न सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया।

प्रतियोगिता के पहले दिन 200 मीटर सीनियर बालिका वर्ग दौड़ में गुड़िया ने प्रथम, सानिया बानो ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। 100 मीटर सीनियर बालिका वर्ग दौड़ में सानिया बानो ने प्रथम, गरिमा सिंह ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। वहीं 100 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग दौड़ में अमिता सिंह ने प्रथम,अनतत्या सिंह ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग दौड़ में चमन ने प्रथम,मनीष कश्यप ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। 1500 मीटर सीनियर बालक वर्ग दौड़ में रुद्र प्रताप सिंह ने प्रथम, अभिषेक चौरसिया ने द्वितीय, पंकज ने तृतीय स्थान अर्जित किया। वहीं लम्बी कूद जूनियर बालक वर्ग में अमर कुमार ने प्रथम, संदीप ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। ऊंची कूद सीनियर बालक वर्ग में नितिन ने प्रथम अमन ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।

गोला फेक जूनियर बालक वर्ग में उत्कर्ष बाजपेई ने प्रथम, उत्कर्ष सिंह ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। मंच संचालन एवं रोमांचक कांमेंट्री वरिष्ठ शिक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा की गई। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक लक्ष्मी नारायण, ओम प्रकाश सिंह, अभयराज सरोज, अभय सिंह,डॉ.बृजेश सिंह, सुशील शुक्ला, अविनाश, सत्येंद्र सिंह,रामसजीवन पटेल, प्रमोद सिंह, जयजीत, पवन, अरुण सिंह, खेल शिक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, भूपेंद्र कुमार, राजबहादुर सिंह,विकास,अरुण त्रिवेदी, विजय कुमार आदि शिक्षक, विद्यालय स्टाफ एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

विद्यापीठ के मैदान में आज होगा क्रिकेट मैच

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्रिकेट मैच आयोजित किया जाएगा। जिसमें कक्षा 9, 10,11,12 सहित चार टीमों के साथ ही शिक्षकों की टीम प्रतिभाग करेगी। पहला मैच कक्षा 9 और 10 के मध्य खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच कक्षा 11 और 12 के मध्य खेला जाएगा। तीसरे मैच में पहले और द्वितीय मैच की विजेता टीमे प्रतिभाग करेंगी। वहीं तीसरी मैच जीतने वाली टीम को शिक्षकों की टीम से बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *