बढ़ती महंगाई के बीच बड़ी खुशखबरी, इस कंपनी ने घटा दिए खाने के तेल के दाम

बढ़ती महंगाई के बीच राहत भरी खबर है। फॉर्च्यून ब्रांड (Fortune Oil) बेचने वाली कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने खाने के तेल में 30 रुपए कम कर दिए हैं। प‍िछले द‍िनों भी तेल कंपन‍ियों की तरफ से कीमत कम करने का ऐलान क‍िया जा चुका है। तेल की कीमतें अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कम होने के बाद अडानी विल्मर ने देश में रेट कम करने की बात कही है। कंपनी की तरफ से खाद्य तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की गई है।

पिछले महीने भी कम किए गए थे दाम

जानकारी दें कि इससे पहले धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान ऑइस के दामों 14 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल की कीमतों पर चर्चा करने के लिए छह जुलाई को बैठक बुलाई थी। इस बैठक में खाद्य तेल कंपनियों से कहा गया था कि वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट हो रही है। इसका लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाए। अडानी विल्मर ने एक बयान में कहा है कि वैश्विक स्तर पर दामों में कटौती हो रही है। खाद्य तेल के दामों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाए इसके लिए सरकार के प्रयासों के मद्देनजर कंपनी ने खाद्य तेल की कीमतों में और कटौती की है। पिछले महीने भी दाम कम किए गए थे।

सोयाबीन का तेल 195 की जगह 165 रुपये में मिलेगा

फॉर्च्यून सोयाबीन तेल के दाम 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। सूरजमुखी तेल का दाम 210 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 199 रुपये प्रति लीटर किया गया है। सरसों के तेल का अधिकतम खुदरा मूल्य 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 190 रुपये प्रति लीटर किया गया है। फॉर्च्यून राइस ब्रॉन तेल का रेट 225 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर किया गया है। अडानी विल्मर के प्रबंध निदेशक एवं CEO आंग्शू मलिक ने कहा है कि हमने ग्लोबल लेवल पर हउी कीमतों में बदलाव का लाभ कंज्यूमर्स तक पहुंचाया है। नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द पहुंच जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *