श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर निकली गई भव्य शोभायात्रा

शिवगढ़ (रायबरेली) क्षेत्र के कुम्भी में आयोजित श्री मद्भागवत कथा के छठवें दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का भवानीगढ़ चौराहे भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर उत्साहपूर्वक इसका स्वागत किया। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी देखी गई, जिन्होंने धार्मिक गीतों और भजनों के साथ यात्रा को और भी भव्य बना दिया। कुम्भी से निकल गई शोभायात्रा, तरौजा,पिपरी मनउखेड़ा, भवानीगढ़, दामोदर खेड़ा, शिवगढ़, पिपरी होते हुए पुन: कुम्भी में जाकर समाप्त हुई।
इस मौके पर कथावाचक पंडित अकुल जी महराज,शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिवेदी, राम प्रकाश द्विवेदी, सोनू त्रिवेदी, खिलाड़ी मौर्य, राजू त्रिवेदी,विनय त्रिवेदी, जितेंद्र रावत, जलिम सिंह, विजय सिंह, वीरेंद्र सिंह ,रामशरण यादव, विपिन सिंह, गुड्डू सिंह,अमन त्रिवेदी, अमन कुमार, ग्राम प्रधान अशर्फीलाल यादव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *