श्री कबिरादान बाबा का भव्य जागरण सम्पन्न

जागरण में अद्भुत झांकियां देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

माता-पिता का सम्मान हमेशा दिल से करें : कृष्णा प्रेमी

शिवगढ़,रायबरेली :  क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती स्थित प्राचीन कालीन कबिरादान बाबा के मन्दिर में श्रीमद्भागवत के समापन पर जागरण का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कृष्णा प्रेमी झांकी ग्रुप भवानीगढ़ के मशहूर कलाकार कृष्णा प्रेमी, विश्वा निर्मोही,सोनू,कन्हैया ने गणेश वंदना, श्रीकृष्ण रासलीला, दही मटकी, मथुरा-वृंदावन की फूलों की होली, मां का दिल आदि झांकियों की जीवान्त अनुपम प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। झांकियों की अद्भुत प्रस्तुति देख दर्शक भक्ति रस में सराबोर होकर झूमने, नाचने, गाने लगे, दर्शकों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का जमकर उत्साह वर्धन किया गया। आयोजक कमेटी एवं दर्शकों ने कलाकारों की जमकर सराहना की। मां का दिल झांकी देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए, वृद्धजनों की आंखें भर आई, झांकी के माध्यम से कृष्णा प्रेमी ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि किसी लड़की अथवा पत्नी से इतना भी प्रेम मत करो की जन्म देने वाली जननी और जनक पिता को खून के आंसू रोना पड़े, इतना याद रखना जैसा बर्ताव आप अपने माता-पिता के साथ करेंगे वैसा ही बर्ताव तुम्हारी औलादें तुम्हारे साथ करेंगी। इसलिए माता-पिता का सम्मान हमेशा दिल से करें।
इस मौके पर कमल किशोर रावत, मायाराम रावत, हरी कृष्णा जायसवाल, सुन्दरलाल यादव, शिवकुमार यादव, संगम लाल, रामप्रसाद, दयाराम, सर्वेश कुमार, बुधई, दुर्गेश कुमार, अंजुल रावत,मोहित गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *