Gorakhpur: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया मलिन बस्ती का निरीक्षण, कहा- गोरखपुर में हुआ चहुंमुखी विकास

Gorakhpur News: वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश खन्ना गोरखपुर पहुंचे. उनके साथ प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी और जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक भी मौजूद रहे. मंत्रियों के समूह ने कान्हा उपवन सहित कई स्थलों का निरीक्षण किया और विकास की परियोजनाओं का हाल जाना. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कान्हा उपवन में गौ माता की पूजा कर गौ सेवा भी किया. उसके बाद गोरखपुर सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास एवं कानून व्यवस्था का हाल जाना .

उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आज हमने स्कूल, अस्पताल, गौशाला, मलिन बस्ती का दौरा किया और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक लिया.5 सालों में गोरखपुर में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है .मैं 2017 के पहले भी गोरखपुर आया हूं. आज मुझे देखकर इस बात की प्रसन्नता है कि हर क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है.

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष हो गए हैं और पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर वाले तिरंगा लगाएं. क्योंकि तिरंगा हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान और आन बान शान का प्रतीक है. इसीलिए मैं सभी लोग से अपील करूंगा कि सभी लोग अपने घर पर तिरंगा जरूर लगाएं गोरखपुर में 8 लाख 32 हज़ार का लक्ष्य था. जिसमें एमएसएमई के माध्यम से 389200 और जनपद स्तर पर 482000 झंडे तैयार किए जाने हैं आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हर घर तिरंगा के अंतर्गत जनपद स्तर पर स्वयं सहायता समूह सिलाई केंद्रों और एनजीओ के माध्यम से 395000 तिरंगे तैयार किए गए हैं .

गोरखपुर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले गोरखपुर मंडल के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी ने वार्ड नंबर 42 पुर्दिलपुर की मलिन बस्ती का निरीक्षण किया. मलिन बस्ती में जाते वक्त उन्होंने नाले पर बने कई मकान दिखे जिसे देखकर वह हैरान रह गए. उन्होंने इसके लिए जब अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि यह मकान काफी पहले से बने हुए हैं. उसके बाद मंत्री ने नाले के पानी की निकासी व्यवस्था ठीक ना होने पर नाराजगी भी जताई मलिन बस्ती में प्रभारी मंत्री ने महिला और बच्चों से बात की और उन्हें स्वच्छता बनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा.

मलिन बस्ती का निरीक्षण करने के बाद प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना और अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी कान्हा उपवन पहुंचे. जहां दोनों मंत्रियों ने गौशाला का निरीक्षण किया इस दौरान वहां की व्यवस्था उन्हें ठीक लगी उन्होंने देखा कि गोबर से जो कंपोस्ट बनाई जा रही है वह काफी सराहनीय है. उन्होंने गोरखपुर नगर आयुक्त से कहा कि गौ मूत्र का अच्छा इस्तेमाल किया जाए इससे अच्छी कमाई की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *