जाको राखे साइयां मार सके ना कोय कहावत हुई चरितार्थ
बांदा बहराइच हाईवे से 30 फीट गहरे नाले में गिरी कार ! चालक बिल्कुल सुरक्षित
शिवगढ़,रायबरेली। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह कहावत बुधवार को शिवगढ़ में उस चरितार्थ हो गई जब वैगनआर कार बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित पिपरी पुल से कूदकर करीब 30 फीट नीचे चली गई, इस हादसे में जहां कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार चालक युवक को खरोच तक नही आई। गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ गांव के रहने वाले राजेश कुमार सिंह का बेटा अभिषेक सिंह जो बुधवार को अपराह्न करीब पौने 3 बजे वैगनआर कार से किसी काम से भवानीगढ़ से दौलतखेड़ा जा रहा था तभी पिपरी गेट के समीप उसके पास किसी ने फोन किया कि तुम्हारे चाचा रिंकू सिंह का निधन हो गया है। जिनके निधन की खबर सुनते ही वह अत्यधिक दुखी होकर नियंत्रण खो दिया। उसने वापस घर आने के लिए पिपरी पुल पर जाकर जैसे ही कार मोड़ने का प्रयास किया कार अनियंत्रित होकर पुल से करीब 30 फीट नीचे नाले में कूदकर पलट गई। कार पुल से नीचे नाले में गिरती देख अभिषेक फुर्ती से गेट खोलकर कार से नीचे कूद गया जिससे उसके खरोच तक नहीं आई,वहीं कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाल-बाल बचे अभिषेक ने ईश्वर का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि आज भगवान भोलेनाथ ने उसकी जान बचाई है, स्थानीय लोगों की माने तो यदि कार चालक को कार से कूदते एक सेकण्ड भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों की मदद से कार को उठाकर सीधा कराया गया। घटनास्थल पर मौजूद हर कोई यही कह रहा था जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, कार चालक युवक बिल्कुल सुरक्षित बच गया है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी