ग्लोबेक्स इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजीस ने आयोजित की चैटजीपीटी की निःशुल्क कार्यशाला
रायबरेली । ग्लोबेक्स इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजीस मे आज निःशुल्क चैटजीपीटी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ।इस कार्यशाला के माध्यम से चैटजीपीटी के महत्वपूर्ण और उपयोगी तत्वों के बारे में जानकारी दी गई।
चैटजीपीटी, जो एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर आधारित उच्चतम स्तरीय भाषा मॉडल है, जो व्यक्तिगत और व्यापारिक संवादों में सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
इसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में हो रहा है, जैसे कि व्यापार, शिक्षा, संगठन, और तकनीकी विकास।इस कार्यशाला में छात्रों को चैटजीपीटी की महत्वपूर्ण विशेषताओं, सीमाओं, और नवीनतम अपग्रेड के बारे में चर्चा की गई।
चैटजीपीटी एक बेहद शक्तिशाली और उपयोगी टूल है जिसका उपयोग करके हम अपने जीवन की विभिन्न समस्याओं को हल कर सकेंगे।इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में मुख्य अतिथि रहे रेडियो आरबीएल के डायरेक्टर इंजी॰ मनीष श्रीवास्तव ने छात्रो को प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया । इस मौके पर संस्था के डाइरेक्टर सुभाष गुप्ता के साथ साथ मनीषा , अरविन्द , प्रतीक, सिद्धि तथा अक्षत आदि उपस्थित रहे ।