विशालकाय अजगर ने भैंस पर किया हमला
ग्रामीणों ने लाठी, ठण्डों से अजगर को पीट-पीटकर किया अधमरा
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवली में विशालकाय अजगर ने सड़क के किनारे खूंटे में बंधी भैंस का पैर लपेट लिया जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। चीख पुकार सुनकर लाठी डण्ड़ा लेकर दौड़े ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से भैंस को अजगर के चंगुल से छुड़ाने के बाद अजगर को लाठी डण्डों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के बीट प्रभारी मुस्तकीम अहमद ने जख्मी अवस्था में अजगर को अपने कब्जे में ले लिया और उसे बोरी में भरकर साथ लेकर चले गए। गौरतलब हो कि पिछले एक माह से गांव में अजगर की दहशत व्याप्त थी, धूप निकलने पर अजगर अक्कर बांस के कोठ से बाहर निकलकर घूमता रहता था, जो लोगों की आवाज सुनकर वापस बांस के कोठ में छिप जाता था। जिसको लेकर पूर्व में ग्रामीणों ने हादसे की आशंका जताते हुए अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग से शिकायत की थी। शिकायत पर वन विभाग की टीम मौके पर आई भी थी किन्तु वन विभाग की टीम के पहुंचने पर अजगर वापस बांस की कोठ में घुस गया था। बुधवार को पूर्वाहन करीब डेढ़ बजे सड़क के किनारे खूंटे में बंधी भैंस को अजगर ने लपेट लिया जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प बच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डण्डों से पीट-पीटकर अजगर को मरणासन्न कर दिया। फॉरेस्टर संजय यादव ने बताया कि बीट प्रभारी मुस्तकीम अहमद मौके पर गये थे। जिन्होंने अजगर को अपने कब्जे में ले लिया है, यदि अजगर ज्यादा चोटिल है तो पहले उसका उपचार कराया जाएगा बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी