गीता फिलिंग स्टेशन ने ट्रक ड्राइवरों,कर्मचारियों को ठण्ड में पहुंचाई राहत
शिवगढ़,रायबरेली। पड़ रही कड़ाके की ठण्ड में गीता फिलिंग स्टेशन अहलादगढ़ के मालिक सुशील कुमार वैश्य ने गीता फिलिंग स्टेशन के कर्मचारियों तथा ट्रक ड्राइवरों को कंबल भेंटकर ठण्ड में राहत पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। गीता फिलिंग स्टेशन के मैनेजर राजेश कुमार पाण्डेय ने ट्रक ड्राइवरों को कंबल वितरित करते समय कहाकि राष्ट्र के विकास में ट्रक ड्राइवरों, वाहन चालकों का महत्वपूर्ण योगदान है जिनके बिना राष्ट्र के विकास तथा आयात निर्यात की कल्पना नहीं की जा सकती। गर्मी, जाड़ा बरसात हर मौसम में ट्रक ड्राइवर अपनी जान हथेली पर लेकर खाद्य सामग्री तथा अन्य प्रकार की सभी सामग्री एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का काम करते हैं। 24 घण्टे के लिए ट्रक तथा ट्रांसपोर्ट गाड़ियों का पहिया जाम होने पर भूचाल सा जाता है। परिवार की रोजी-रोटी के लिए वाहन चालक अपने परिवार से दूर रहकर अपना कर्तव्य निभाते रहते हैं। राष्ट्र के विकास में जिनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वही कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहाकि गीता फिलिंग स्टेशन पर तैनात सभी कर्मचारी परिवार के सदस्य की तरह है, गीता फिलिंग स्टेशन पिछले 20 वर्षों से क्षेत्र के उपभोक्ताओं के विश्वास पर खरा उतर रहा है जिसमें कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। इस मौके पर दिनेश शुक्ला,पूर्व कसना प्रधान रामकिशोर मौर्य, अशोक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी