हर हर महादेव के जयकारों से दिनभर गूंजता रहा गौरीशंकर महादेव मन्दिर
- एक दिवसीय मेला एवं विशाल भण्डारा सम्पन्न
- रामलीला में राम वनगमन दृश्य देख भाव विभोर हुए दर्शक
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के प्राचीन कालीन गौरी शंकर महादेव मन्दिर दहिगवां में गत वर्षो की भांति पूर्व प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी पवन शुक्ला के नेतृत्व में एक दिवसीय मेले,दिव्य रामलीला एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मन्दिर में सुबह से दोपहर बाद तक जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। घण्टे की घन घनाहट एवं बोल बम के जयकारों से सारा दिन मन्दिर परिसर घूमता रहा। हवन पूजन के पश्चात पूर्वाहन 11 बजे शुरू हुआ भण्डारा देर रात तक चला, मेले में आए हजारों श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेककर प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी।
मेले में रामलीला का भव्य मंचन किया गया। राजा दशरथ के दरबार में विश्वामित्र द्वारा राम और लक्ष्मण का मांगना, दंडक वन में राक्षसों का विनाश,तत्पश्चात धनुष यज्ञ का मंचन किया गया। राम वन गमन, सीता हरण, किष्किंधा पर्वत एवं राम हनुमान सुग्रीव मित्रता का भव्य मंचन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। अयोध्या नरेश महाराज दशरथ के दरबार में राक्षसों द्वारा प्रताड़ित विश्वामित्र जी राम लक्ष्मण को मांगने के लिए जाते हैं। राम लक्ष्मण को वशिष्ठ के कहने पर दशरथ जी द्वारा विश्वामित्र जी के साथ वन भेज दिया जाता है। वन में राम लक्ष्मण ताड़का,सुबाहु जैसे भयंकर राक्षसों का वध करते हैं।
गुरु विश्वामित्र के साथ भगवान श्रीराम सीता के स्वयंवर में पहुंचकर आये हुए अभिमानी विभिन्न राज्यों के राजाओं का अभिमान भंग करते हुए धनुषभंग का मंचन करते हैं। राम वन गमन दृश्य देखकर सभी भावभोर हो गए। पवन शुक्ला ने बताया कि पिछले 80 वर्षों से हर बार शिवरात्रि के दिन एक दिवसीय मेले एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है यह आयोजन ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया जाता है। इस मौके बबलू शुक्ला, विजयकांत मिश्रा, कृपाशंकर शुक्ला, रामनरेश अवस्थी, सज्जन अवस्थी, नन्हा मिश्रा, अंकित बाजपेई, रामकरन बाजपेई, मखन्नू शुक्ला, शशिकांत अवस्थी, इंद्र बहादुर सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।