द्वितीय चरण में 80 किसानों को बांटे गए नि:शुल्क कृषि उपकरण
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीखेड़ा में कृषि विभाग द्वारा द्वितीय चरण में कैंप लगाकर एससी / एसपी योजना के तहत कुल 80 किसानों को नि:शुल्क कृषि उपकरण बांटे गए। कृषि उपकरण पाकर कृषकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। गौरतलब हो कि रानीखेड़ा ग्राम प्रधान विकास यादव, भाजपा नेता अखिलेश सिंह पटेल के सार्थक प्रयासों से ग्राम पंचायत रानीखेड़ा को कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर द्वारा एससी / एसपी योजना के तहत चयनित किया गया था। जिसके अन्तर्गत विभाग द्वारा सर्वे करा कर खेती किसानी करने वाले किसानों को चयनित किया गया था। जिसमें पहले चरण में जहाँ 16 किसानों को नि:शुल्क ब्रश कटर एवं 35 किसानों को नि:शुल्क इलेक्ट्रिक स्प्रे मशीन वितरित की गई थी। तो वहीं दूसरे चरण में 20 किसानों को जीन पाइप, 20 किसानों को कैरेट, 20 किसानों को हैंड हो, 20 किसानों को वर्मी कम्पोस्ट बनाने की त्रिपाल सहित कुल 80 किसानों को नि:शुल्क कृषि उपकरण बांटे गए। नि:शुल्क उपकरण पाकर किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
उपकरण वितरण अधिकारियों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक काली शंकर सिंह भदोरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश सिंह पटेल व ग्राम प्रधान विकास यादव द्वारा किया गया। उपकरण वितरण करते समय अखिलेश सिंह पटेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहाकि किसान देश के अन्नदाता है। किसानों की उन्नति के बिना देश का विकास सम्भव नहीं है।
इस मौके पर सत्य प्रकाश, अशोक कुमार, विशंभर , रमेश कुमार, देशराज गौतम, रामदयाल, बजरंगी, मैकू, सियाराम, केशव, राजकुमार, सत्रोहन, राम सुमिरन यादव, मोहित श्रीवास्तव, राममिलन यादव, अमर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी