13 साल की नाबालिक बच्ची से 4 दरिंदों ने तीन दिन तक किया दुष्कर्म
बच्ची को अगवाकर डराया,बेहोशी हालत में चारबाग स्टेशन पर छोड़ा
गौरक्षा वाहिनी ने पुलिस को 24 घंटे में दरिंदों की गिरफ्तारी दी चेतावनी
सुल्तानपुर : बीते 20जनवरी को 13 साल की कक्षा 6 की नाबालिक छात्रा को असलहे की नोक पर घर से अगवाकर 4 दरिंदों ने बारी-2 दुष्कर्म (गैंगरेप) किया। तीन दिन तक दुष्कर्म (गैंगरेप) करने के बाद बेहोशी की हालत में दरिंदों ने गाड़ी में डालकर तीसरे दिन बीते 23 जनवरी को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया। पीड़िता बच्ची के पिता ने नगर कोतवाली मेंबच्ची की गुमशुदगी भी दर्ज कराई। एसपी ने नगर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वहीं राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी ने पुलिस को 24 घंटे में गिरफ्तारी न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।
मामला शहर के एक मोहल्ले का है। जहां का मिशान नाम के दरिंदे ने अपने तीन साथियों रंगबाज, साहिल और अज्जू के साथ सफेद रंग की गाड़ी से पीड़िता के घर पर गया। नाबालिग बच्ची को दरिंदों ने हथियार की नोक पर बीते 20 जनवरी को घर से अगवाकर गाड़ी में डालकर शहर के गभड़िया स्थित सुनसान इलाके में ले गए। जहां पर चारों दरिंदों ने 13 साल की नाबालिक बच्ची के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म (गैंगरेप) किया। बेहोशी की हालत में दरिंदों ने बच्ची को कार में डालकर लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास छोड़कर भाग गए। गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह के हस्ताक्षेप के बाद मामला बढ़ता देख पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दिया है। प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के हस्तक्षेप के बाद दरिंदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की जा रही है। वहीं नगर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से मिशान के बाद तथा उसके साथी दरिंदों को पकड़ा, लेकिन बाद में सभी को छोड़ दिया था। पीड़िता और उसके माता-पिता लगातार न्याय के लिए थाने और पुलिस कार्यालय के चक्कर काट रहे थे,लेकिन केवल आश्वासन ही मिलता रहा। गौ रक्षा वाहिनी का कहना है कि पुलिस ने तत्काल 24 घंटे में सभी चारों आरोपी दरिंदों को गिरफ्तार करके कार्रवाई नहीं की तो जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आंदोलन करेगा।13 वर्षीय कक्षा 6 की नाबालिक बच्ची है ।
