पूर्व शिवगढ़ प्रधान मिथिलेश कुमारी का निधन
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के नगर पंचायत शिवगढ़ की रहने वाली पूर्व प्रधान मिथिलेश कुमारी का बीमारी के चलते 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जिनके निधन की खबर सुनकर उनके शिवगढ़ का स्थित निज आवास पर पहुंचे गोसाईगंज ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शशी भदोरिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामकिशोर मौर्य, अशोक यादव, सभासद विपिन अवस्थी, अंशुल बाजपेई, अरविंद मौर्य, अनिल विश्वकर्मा, सुखराम,मुकेश कुमार, रामगुलाम,ज्ञानेंद्र, संतोष वर्मा, रामकुमार आदि लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। इस मौके पर दिवंगत पूर्व प्रधान मिथिलेश कुमारी की पुत्री सभासद ममता वर्मा, सभासद प्रतिनिधि अजय वर्मा, संगीत मिश्रा, प्रशांत कुमार, अंशुल वर्मा सहित भारी तादाद में लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी