पूर्व प्रधान रामहेत रावत ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
कंबल पाकर वृद्धो, दिव्यांगों एवं गरीबों ने दी दुआएं
शिवगढ़,रायबरेली। पड़ रही कड़ाके की ठण्ड में पूर्व गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत ने गूढ़ा ग्राम पंचायत के 5 दर्जन से अधिक गरीब, बेसहारा,वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरुरतमन्दों अपने पास से कंबल बांटकर मानवता की मिशाल पेश की। कंबल पाकर सहाबदीन, जनक दुलारी, जगदीश, फूलमती, शम्भू, विभूति, विपति आदि लोगों ने रामहेत रावत को दुआएं देते हुए कहाकि ईश्वर उन्हें हमेशा उन्हें स्वस्थ्य रखें एवं दीर्घायु दे तथा उन्नति के मार्ग पर हमेशा यूं ही आगे बढ़ते रहे। इस मौके पर उपस्थित सुरेश यादव, अमरीश वर्मा,राजकुमार चौधरी, फकीरे लाल चौधरी, ओम प्रकाश मौर्य आदि लोगों ने पूर्व प्रधान रामहेत रावत की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय हैं जिनके अन्दर शुरू से ही समाजसेवा की भावना रही है। भले ही प्रधान पद पर नहीं है किन्तु दिन-रात की परवाह की बगैर लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। जो हर साल अपने पास से ग्राम पंचायत के जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटने के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर हर संभव मदद करते हैं तथा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में हमेशा अग्रसर रहते हैं। जिनके इस नेक कार्य के कारण ही समाज में उनकी अच्छी छवि है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी