रानीखेड़ा में पूर्व एमएलसी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
- भाजपा सरकार में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे किसान : अखिलेश पटेल
अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के तहत क्षेत्र के रानीखेड़ा में पूर्व एमएलसी एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर जनसम्पर्क करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं गिनाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास के सिद्धान्त पर कार्य कर रही है जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री अखिलेश पटेल, ग्राम प्रधान विकास यादव द्वारा किया गया। पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि भाजपा सरकार में बगैर किसी सोर्स सिफारिश के पात्रों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अन्य सरकारों में सिर्फ सोर्स सिफारिश वाले लोगों को ही योजनाओं का लाभ मिल पाता था जिससे अपात्र लाभान्वित हो जाते थे और पात्र योजनाओं से वंचित रह जाते थे। चौपाल में किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि आंधी और बारिश से गेहूं की अधिकांश फसल गिरकर चौपट हो गई है जिससे किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं।
सिंह ने कहा कि किसानों की इस समस्या को वे कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखेंगे। वहीं शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ.जीबी सिंह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। अखिलेश पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, कृषक आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा मण्डल प्रभारी अशोक कुमार, रामसिंह, विजय सिंह, डा. रामसंकर वर्मा,दिनेश कुमार, अरविन्द सिंह,शिवकुमार, बूथ अध्यक्ष राजकुमार, सूर्जपाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।