पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक ने सरकार और उच्च अधिकारियों के ऊपर लगाए गंभीर आरोप

Raebareli: पूर्व मंत्री और लगातार तीन बार से ऊंचाहार रायबरेली के विधायक मनोज कुमार पांडे ने सरकार और सरकार में बैठे उच्चाधिकारियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने अपने आरोपों में कहा है की इस प्रकार की नीतियों से किसानों का हित संभव नहीं है यह सरकार किसान विरोधी सरकार है और अधिकारियों की क्या कहने वह किसी भी शिकायत का संज्ञान लेते ही नहीं इस सरकार में अधिकारी पूरी तरीके से निरंकुश हो चुके हैं।

हमारे विधानसभा क्षेत्र ऊंचाहार में किसानों की बहुत बड़ी समस्या उनकी अपनी कृषि करना ही हो गया है जहां सरकार ने बिजली के लिए 18 घंटे का रोस्टर बनाया है। लेकिन बिजली मात्र 4 घंटे ही मिल पा रही है ऐसे में किसान धान की रोपाई कैसे करें एक तरफ प्रकृति भी खिलवाड़ कर रही है बारिश के मौसम में बारिश ना होना यह तो प्राकृतिक आपदा है ।लेकिन जो सरकार को करना चाहिए उस पर वर्तमान सरकार कतई गंभीर नहीं है ।

इसको लेकर आज एक ज्ञापन भी दिया गया है। कि अगर जनता के और किसानों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण न किया गया तो संवैधानिक तरीके से जनता को साथ में लेकर एक विशाल धरना दिया जाएगा जिसके जिम्मेदार जिले के उच्च अधिकारी स्वयं होंगे।

किसान करे तो क्या करें उनकी कोई सुनने वाला ही नहीं

पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडे ने आगे कहा की किसान करे तो क्या करें उनकी तो कोई सुनने वाला ही नहीं है चार-पांच घंटे जो बिजली मिलती है उसमें भी खराब लाइनों के कारण आधा समय तो बिजली ठीक करने में ही निकल जाता है अगर जेई या लाइनमैन से कोई शिकायत भी की जाती है तो उसका कोई भी समुचित उत्तर नहीं मिलता है उनका एक ही जवाब होता है कि ऊपर बात कर लो तो ऐसी स्थिति में किसान क्या करें सरकार कहती है कि हम किसानों के हित में काम कर रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर यह कहीं भी दिखाई नहीं देता है इस समस्या के समाधान के लिए जिस स्तर पर न्याय उचित लड़ाई लड़नी पड़ेगी वह मैं लडूंगा किसानों को उनका हक दिला कर रहूंगा।

एनटीपीसी ऊंचाहार के प्रदूषण के कारण आसपास के लोगों का जीना हुआ दुश्वार

पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक मनोज कुमार पांडे ने कहा कि ऊंचाहार में स्थापित थर्मल पावर परियोजना द्वारा प्रदूषण के मापदंडों को दरकिनार कर उसके नियंत्रण पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके फल स्वरुप एनटीपीसी के के सूक्ष्म अकड़ हवा द्वारा लोगों के शरीर में प्रवेश कर रहे हैं जैसा कि मापदंड है कि एनटीपीसी के 7 किलोमीटर के एरिया में कोई भी जल स्रोत सुरक्षित नहीं रहता है वही विकासखंड रोहनिया में रायपुरवा ऊंचाहार के रखा में बने इस फाउंड से दूषित सीपेज जल के कारण भूगर्भ अत्यंत दूषित हो गया है जिसको पीने से लोगों को तमाम तरीके के संक्रामक रोग टीवी लीवर कैंसर व अन्य तरीके की बीमारियां उत्पन्न हो रही है वही एनटीपीसी से निकलने वाले की ओवरलोड गाड़ियों से विगत 5 वर्षों में ऊंचाहार के लगभग 3 दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं.

एनटीपीसी में कार्य कर रहे मजदूरों का हो रहा है शोषण

पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक मनोज कुमार पांडे ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि एनटीपीसी के अंदर कार्यरत लेबरों को ठेकेदारों द्वारा निर्धारित मजदूरी ना देकर उन्हें कम मजदूरी दी जा रही है अगर कोई मजदूर शिकायत करता है तो अगले दिन उसका गेट पास निरस्त कर दिया जाता है उन्होंने आगे कहा कि एनटीपीसी के द्वारा सीआरएस फंड का उपयोग प्रभावित क्षेत्रों में ना कर के नियमों के विरुद्ध बाहरी क्षेत्रों में किया जा रहा है जबकि नियम यह है कि इंडस्ट्री का सीएसआर फंड उसी क्षेत्र के विकास में लगाया जाएगा इन्हीं सब बातों को लेकर ऊंचाहार के वर्तमान विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ने उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देते हुए उन्हें 5 दिन का समय दिया है कि अगर किसान व क्षेत्र वासियों के हित में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति ना की गई व जल्द ही एनटीपीसी के द्वारा अपने कार्यों में सुधारना किया गया तो संवैधानिक तरीके से पूरी जनता के साथ एक विशाल धरना की दिया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिले के उच्चाधिकारियों को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *