पूर्व प्रधान मीना शुक्ला ने कराया महाकन्याभोज का आयोजन
3000 से अधिक कन्याएं हुई महाकन्या भोज में शामिल
शिवगढ़, रायबरेली। क्षेत्र अन्तर्गत दहिगवां में पूर्व प्रधान मीना शुक्ला, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ समाजसेवी पवन शुक्ला द्वारा महाकन्या भोज का भव्य आयोजन किया गया। कन्याभोज में शामिल 3000 से अधिक कन्याओं को पूड़ी, खीर,सब्जी का प्रसाद खिलाकर सभी को दक्षिण दिया गया। इस मौके पर पवन शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माता – पिता का मान है, अभिमान है ,स्वाभिमान हैं बेटियां। देवी का रुप, देवों का मान हैं बेटियां, घर को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां। बेटी से ही आबाद हैं सब घर परिवार,अगर न होती बेटियां तो थम जाता यह संसार। इस मौके पर मीरा शुक्ला
प्रेम कुमार शुक्ला, प्रकाशनी शुक्ला, शोभावती शुक्ला ,दिव्यांश शुक्ला
मनु शुक्ला, दीक्षा शुक्ला , दिव्या शुक्ला,साक्षी शुक्ला, अवधेश बाजपेई सुमन , शुभी,मृत्युंजय बाजपेई, नीलम बाजपेई, अभिषेक बाजपेई,आयुष बाजपेई आदि लोगों उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी