बेखौफ वन माफिया चला रहे हरियाली पर आरा ! जिम्मेदार मौन
वन माफिया हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर क्षेत्र को कर रहे वीरान
शिवगढ़,रायबरेली। बेखौफ वन माफिया हरे-भरे प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर क्षेत्र को वीरान करने में जुटे हुए हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। मंगलवार को थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अन्तर्गत हैदरगढ़ महराजगंज हाईवे पर स्थित बरियारपुर भुइयारे बाबा के पास हरी नीम और चिलबल की लकड़ी से लदी ओवरलोड़ ट्रैक्टर ट्रॉली कोयला भट्टी पर जाती दिखाई दी। ट्रैक्टर चालक ने बताया कि ट्रैक्टर में नीम और चिलवल की लकड़ी लदी है। जो कोयला बनाने के लिए रीवां कोयला भट्टी पर जा रही हैं। सबसे बड़ी विडम्बना है कि एक तरफ वन माफिया हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर बागों को वीरान करने में जुटे हुए हैं हरियाली के दुश्मन बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर लकड़ी को कोयला भट्टी में जलाकर हवा में जहर घोल रहे हैं। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में वन माफियाओं के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रीवां में पूर्व में अवैध तरीके से संचालित कोयला भट्ठियों की खबर मीडिया में प्रकाशित होने पर हरकत में आए वन विभाग ने कुछ दिन के लिए भट्ठियों को बन्द करा दिया था। ट्रैक्टर पर लदकर जाती प्रतिबंधित पेड़ की लकड़ी के सम्बन्ध में जब महराजगंज उप जिलाधिकारी सचिन यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस को भेज कर जांच कराई जाएगी।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी