बिना परमिट के पेड़ो की अवैध कटान पर वन दरोगा हुए सख्त,ठेकेदारों पर की गई कार्यवाही, वन माफियाओं में मचा हड़कंप
बाराबंकी : तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के सुबेहा क्षेत्र में अलग अलग स्थान पर विना परमिट के हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ की कटान दी गई। स्थानीय लोगों की शिकायत पर वन विभाग जुर्माने की कार्यवाही कर खानापूर्ति कर दी गई।जानकारी के मुताबिक सुबेहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत सुबेहा कस्बा में बेखौफ ठेकेदार ने हरे भरे प्रतिबंधित गुलर के पेड़ की कटान कर लकड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया । इसके अलावा ग्राम पंचायत शरीफबाद मे शीशम, महुआ,फूलशाह गढ़ी मे शीशम आम का अवैध कटान लकड़ी ठिकाने लगा दी गई ।मामले की शिकायत पर हरकत में आए वन विभाग ने दोषी ठेकेदार के विरुद्ध वन अधिनियम 1976 की धारा 4/10 अन्य वन उपज अधिनियम 1978 की धारा 3/28 के अंतर्गत जुर्माने की कार्यवाही की है । वन विभाग की इस कार्यवाही से वन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है वन दरोगा अनुज सिंह ने जानकारी देते हुये बताया मुख्तार सहित दो ठेकेदारों पर कार्यवाही की है आगे भी ऐसी कार्यवाही होती रहेगी।