श्री साईंनाथ के विशाल भण्ड़ारे में उमड़ा आस्था का सैलाब

रिपोर्ट – अंगद राही 

  • 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
  • मन्दिर के संस्थापक श्याम सुन्दर पांडेय द्वारा आयोजित किया गया भण्डारा

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के देहली कस्बे में गत वर्षों की भांति श्री साईंनाथ का ऐतिहासिक चौदहवां विशाल भण्डारा सम्पन्न हुआ। भण्डारे में क्षेत्रीय एवं दूर दराज से आए 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेककर प्रसाद ग्रहण कर मनवांछित मनोकामनाएं मांगी। गौरतलब हो कि धर्म नगरी की ओर अग्रसर शिवगढ़ क्षेत्र के देहली कस्बे में श्री साईंनाथ का भव्य मन्दिर स्थापित है। दिन-ब-दिन मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था बढ़ती जा रही है। जहां हर साल 4 मई को मन्दिर के संस्थापक श्याम सुन्दर पाण्डेय,उनकी धर्म पत्नी सरला पांडेय, बेटे संजय पांडेय, पंकज पाण्डेय द्वारा श्री साईंनाथ के ऐतिहासिक विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। किन्तु इस बार 4 मई को निकाय चुनाव पड़ जाने के कारण भण्डारे की तिथि टाल दी गई थी।

इस बार 4 मई की जगह 11 मई को विशाल भण्डारा आयोजित किया गया। हर बार की तरह सुबह 8 बजे श्री साईंनाथ का दिव्य अभिषेक, श्रृंगार, हवन पूजन एवं भव्य आरती की गई। जिसके बाद प्रातः 9 बजे गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से श्री साईंनाथ की पालकी निकालकर कस्बे में स्थित सभी घरों एवं मन्दिरों में घुमाई गई। पालकी के इन्तजार में श्रद्धालु अपने घरों में पलके बिछाए बैठे रहे। घण्टे की घन-घनाहट,शंखनाद एवं श्री साईंनाथ के जयकारों से दिन-भर पूरा गांव गूंजता रहा।

सुबह 8 बजे से देर रात तक देहली जाने वाली सभी सड़कों पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जिधर देखो उधर सिर्फ श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही थी। दोपहर 12 बजे से देर रात तक चले भण्डारे में पहुंचे 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री साईंनाथ मन्दिर, हनुमान मन्दिर,मां दुर्गा मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर भैरवनाथ और शनि देव मंदिर में माथा टेककर प्रसाद ग्रहण कर मनवांछित मनोकामनाएं मांगी। ज्ञात हो कि वर्ष 2010 में मानव कल्याण के उद्देश्य लखनऊ में रह रहे श्याम सुन्दर पाण्डेय,सरला पाडेय, संजय पाण्डेय, पंकज पांडेय द्वारा अपने पैतृक गांव में श्री साईंनाथ के मंदिर का निर्माण कराया गया था। जिसके बाद उनके द्वारा पास में ही करीब आधा दर्जन अन्य भव्य मंदिरों एवं एक विशाल धर्मशाला का निर्माण कराया गया।

मन्दिरों में प्रतिदिन सुबह शाम श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। धर्मशाला में हर साल भण्डारे के आयोजन के साथ में देखवही, बरीक्षा, गोद भराई, शादी-विवाह, मुण्डन संस्कार जैसे कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। इस नेक कार्य में किसी से एक पैसा भी शुल्क नहीं लिया जाता है। इस मौके पर मन्दिर के पुजारी राजबहादुर पांडेय, पवन बाजपेई, रामकुमार दीक्षित, लक्ष्मीकान्त दीक्षित,संजय बाजपेई,विवेक बाजपेई,विनय वर्मा, हरीकृष्ण पाण्डेय,पुष्करनाथ शुक्ला,अवधेश मिश्रा,पंकज पाण्डेय सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *