चेकिंग अभियान चला कर पॉलिथीन का प्रयोग कर दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : हैदरगढ नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा नगर में प्रतिबंधित पॉलिथीन के लिए संघन चेकिंग अभियान चलाकर सब्जी, फल, परचून व जनरल स्टोर सहित नगर की समस्त दुकानों पर छापा मारकर पकड़े गये दुकानदारों पर नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा जुर्माने की कार्यवाही कर कुल पांच हजार रूपया जुर्माना वसूला गया।
जानकारी के अुनसार नगर पंचायत के कर्मचारियों को काफी दिनो से सूचना मिल रही थी की फल, ठेला, खोमचा और किराना व्यवसाईयों द्वारा पाॅलीथीन का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे है। जबकि पाॅलीथीन सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है इसके बावजूद लोग नियमो की धज्जियां उड़ाने से बाज नही आ रहे है।
आज जैसे ही नगर कर्मचारियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया वैसे ही दुकानदारों में हड़कंप मंच गया और आनन फानन पाॅलीथीन दुकान से गायब कर दिया। लेकिन जो जानकारी से अछूते रहे वह चेकिंग टीम द्वारा धरे गये और कानून के तहत जुर्माने की कार्यवाही की गई।
चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से टैक्स कलेक्टर राजेंद्र कुमार यादव, तहबाजारी मोहर्रम, विनोद पांडे, मनोज यादव, रवि दीक्षित, रामकरन, सरबजीत, पंकज अवस्थी, राजकुमार चतुर्वेदी, सिपाही धनंजय राय , अशोक यादव एवं बाबूलाल पाइप लाइन मिस्त्री सहज राम मोबिन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।