कृषक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का ले लाभ
रायबरेली 29 अक्टूबर, 2022 : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पर ड्रॉप मोर काप) का प्रमुख उद्देश्य देश में पानी की बर्बादी को कम करने के लिए खेत में पानी का उपयोग बढ़ाना, पानी की बचत करने वाली तकनीकों और सटीक सिंचाई को लागू करके प्रति बूंद फसल में वृद्धि करना है। जिससे हर खेत को पानी पहुँच सके। योजना के द्वारा जल, धन, ऊर्जा आदि की बचत करके कृषक अपनी आय में वृद्धि कर सकते है।
जिला उद्यान अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजनान्तर्गत ड्रिप/मिनी/ माइक्रो स्प्रिंकलर सिस्टम की स्थापना में लघु/सीमांत कृषकों (2 हे० या उससे कम भूमि धारक) को इकाई लागत का 90 प्रतिशत एवं सामान्य कृषकों (2 हे0 से अधिक भूमि धारक) को इकाई लागत का 80 प्रतिशत अनुदान देय है। पोर्टेबल/लार्ज वाल्यूम (रेनगन स्प्रिंकलर) में लघु सीमान्त कृषकों को इकाई लागत का 75 प्रतिशत एवं सामान्य कृषकों को इकाई लागत का 65 प्रतिशत अनुदान देय है।
उपरोक्त योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक कृषक आवश्यक अभिलेख पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक एवं स्वयं का मोबाइल नम्बर सहित विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कराकर ‘‘प्रथम आवक प्रथम पावक’’ के आधार पर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।